महाविद्या एक सपना है जिसे पूरा होना है।
महाविद्या एक सपना है जिसे पूरा होना है। मेरा नाम अशोक है। इसी वर्ष 4 जनवरी को इस संस्था की शुरुआत कुछ बेहद ख़ास लोगों के सहयोग से हुई थी। हमने बेहद साधारण सी दिखने वाली संस्था में कुछ बीज बोये हैं जो निश्चित ही एक दिन फलदार वृक्ष की शक्ल लेगा।
संस्कृति की ओर एक कदम
महाविद्या के माध्यम से मैं सबसे पहले अपनी संस्कृति की और एक कदम बढ़ाना चाहता हूँ। मुझे विशवास है कि इसमें छोटे बच्चों को पुराणों और ग्रंथों की न सही बल्कि रामायण महाभारत की बेसिक शिक्षा मिले।
लिंग अनुपात
मेरा प्रयास होगा जनसँख्या में व्याप्त लिंग के अनुपात पर। मैं चाहता हूँ कि भविष्य में विवाह एक सपना बनकर न रह जाये युवाओं के लिए। क्योंकि जब तक एक कुंवारे वर या वधु का घर नहीं बस जाता तब तक उसका पूरा व्यक्तित्व खिल कर बाहर नहीं आता।
शिक्षा
मैं काम करना चाहता हूँ शिक्षा पर क्योंकि मैं समझता हूँ कि कम से कम कालेज की दहलीज तक तो एक व्यक्ति को पहुंचना ही चाहिए। मैंने बहुत बच्चों को माता पिता के अभाव में या गरीबी में पढ़ाई छोड़ते देखा है।
भूख
भूख की समस्या फिलहाल नजर नहीं आती क्योंकि हमारा प्रदेश खुशहाल है परन्तु जहाँ खाने पीने का सामान बच जाता है उस सामान को सही जगह पहुँचाना मेरा एक और प्रयास होगा।
तकनीक और स्किल।
मैंने बहुत बार देखा है एक बच्चा जो बहुत अच्छी ड्राइंग करता था छोटी उम्र में ही पैसा कमाने के लिए कैसे अपने शौक छोड़ देता है। मैंने देखा है जो बच्चा बहुत अच्छा गाता था मजबूरी में अपने इस शौक को अपना व्यवसाय नहीं बना पाया। तो ये भी एक सपने जैसा है।
रंगमंच और नाटक।
कला और साहित्य आपके शहर का अगर उन्नत है तो आपकी पहचान बनने में देर नहीं लगती। मैं स्वयं बचपन से एक्टिंग का शौक रखता था। मुझे जरूरी शिक्षा नहीं मिली क्योंकि कोई था नहीं जो इस दिशा में काम कर रहा हो। आज मुझे लगता है कि नाटक और रंगमंच के जरिये हम प्रभावशाली मैसेज दे सकते हैं।
धार्मिक यात्रायें।
एक बस को बुक करके उन्हें विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उनके विशवास को और अधिक मजबूत करना और इसी माध्यम से संस्था के मैसेज को लोगों के ह्रदय तक पहुँचाना हमारा एक नियमित कार्य होगा। इस कल्याणकारी मनोरथ को हम सर्वप्रथम पूरा करेंगे।
सत्सग और कथा प्रवचन
प्रवचन हो या कथा हम हर उस माध्यम का प्रयोग करेंगे जो लोगों के ह्रदय के साथ सीधा जुड़ा है। इस विषय में हमने अभी से प्रयास शुरू कर दिया है। महाभारत कथा का आयोजन किया जा चुका है। इसे अभी आप ऑनलाइन देख सकते हैं।
महाभारत कथा
- महापुरुषों की कहानियां।
- रामायण और महाभारत कथा
- बच्चों के लिए प्रेरक कथाएं।
- पुराणों की कहानियां।
- और सब कुछ ऑनलाइन
महाविद्या ट्रस्ट से जुड़ें।
- कथा किस्से कहानियां।
- हिंदी के विकास के लिए कार्य करें।
- ग्रंथों का अनुसरण करें।
- लोगों की सेवा के लिए योगदान दें।